100 करोड़ से पर्यटन स्थल में बदलेंगे 84 कोस परिक्रमा मार्ग के क्षेत्र

100 करोड़ से पर्यटन स्थल में बदलेंगे 84 कोस परिक्रमा मार्ग के क्षेत्र

अयोध्या। योगी सरकार जिस तरह से अयोध्या नगर निगम की तस्वीर बदल रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग व आसपास के इलाके में धार्मिक स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में करेगी। इसके लिए 100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर 20 करोड़ जारी कर दिया गया है।नगर निकाय चुनाव के बाद मई के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। अयोध्या परिक्षेत्र के उप निदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि 84 कोसी मार्ग में आने वाले ऋषि मुनियों की तपोस्थली व धार्मिक स्थलों जैसे राजा दशरथ की पुत्रेष्टि यज्ञस्थली, मखौड़ा, ऋंगी ऋषि का आश्रम, जनमेजय व वामदेव जी का आश्रम जैसे धार्मिक महत्व के स्थलों का विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग होम स्टेट की व्यवस्था कर रहा है। यात्रियों को रहने के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए 1 माह के भीतर होम-स्टे की व्यवस्था कर ली जाएगी। शासन ने बजट के क्रम 100 करोड़ रुपए की पहली किस्त कर दीं गईं जारी।

स्वच्छता पर खास जोर

विकास के साथ ही अयोध्या में स्वच्छता पर खास जोर दिया जा रहा है। आने वाले समय में अयोध्या स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत महानगर अयोध्या में सफाई व्यवस्था पर पूरा जोर दिया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से लेकर वॉल पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। आम नागरिकों को कूड़ा सड़क पर न फेंकने के साथ उन्हें पालीथिन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर के हर महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, सिविल लाइंस क्षेत्र में वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। वर्ष 2020-21 नगर निगम सीमान्तर्गत वाडों क्षेत्रों में कोविड- 19, संचारी रोगों जैसे महामारी के रोकथाम के लिए किये गये कार्यों का बिन्दुवार उपलब्धियों स्वच्छ सर्वेक्षण 2019-20 के अन्तर्गत देश में नगर निगम अयोध्या ने अपने श्रेणी के नगर निकायों में 97वें स्थान एवं राज्य में अन्तिम चरण मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त किया है। निगम सीमान्तर्गत समस्त 60 वार्डो मे 180 रिक्शा ठेला एवं 23 टाटा एस वाहन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में एकत्रित हुए कूड़े में से लगभग 15 मैट्रिक टन कूड़ा वार्ड बृहस्पति कुण्ड के काशीराम कालोनी के समीप स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र पर पृथककृत करके लिक्विट कम्पोस्टिंग के रूप मे प्रसंस्कृत किया जा रहा है। नगर सीमान्तर्गत वर्षा ऋतु में जलभराव से रोकथाम हेतु विशेष नाला टीम गठित करके 43 नालों की सफाई कार्य के साथ-साथ सिल्ट उठान का भी कार्य कराया गया। नगर के अनावासीय सार्वजनिक क्षेत्रों की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रात्रिकालीन टीम गठित करके रात्रि मे साफ-सफाई के कार्य के साथ-साथ कूड़ा उठान कराया जा रहा है। नगर निगम सीमार्न्तगत आवासीय अनावासीय क्षेत्रों मे 1.1 के. कूड़ेदान 4.5 के कूड़ेदान लगाये गये है जिससे नगर के कूड़े इधर-उधर न फैले और प्रत्येक दिन रिफ्यूज कलेक्टर द्वारा कूड़ा डम्पिंग स्थल पर एकत्रित किया जाता है।

संचारी रोगों पर विशेष ध्यान

नगर के घरों के सीवर लाइन सैप्टिक टैंक से निकलने वाले फीकल स्लज जल निगम द्वारा स्थापित सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट वार्ड वृहस्पति कुण्ड के काशीराम कालोनी के समीप स्थित 12 एम0एल0डी0 की क्षमता वाले प्लांट में प्रतिदिन 10 एम0एल0डी0 का प्रसंस्करण किया जाता है। नगर में फैले कोविड-19 व संचारी रोगों जैसे महामारी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण सभी वार्डों में एक वरिष्ठ अधिकारी मे सभी मशीनों एवं उपलब्ध श्रमशक्ति द्वारा 40 मलिन बस्तियों तथा सम्भावित संक्रमण संवेदनशील क्षेत्रों में नालियों की सफाई एण्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग, सैनिटाइजिंग, सिल्ट उठाने का कार्य एवं झाड़ियों की कटाई की कार्य हो रहा है।

लगातार हो रही साफ—सफाई

कोविड-19 व संचारी रोगों जैसे महामारी के रोकथाम के लिए 122 हस्तचालित मशीन, 07 इलेक्ट्रानिक मशीन एवं 01 स्प्रिंकलर तथा जल निगम द्वारा 02 ट्रैक्टर व टैंकर के साथ वार्डो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाता है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया गया व उनसे लगातार कोविद संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तथा नगर निगम की 08 गाड़ियों के माध्यम से भी लगातार कोविड वायरस से बीमारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। नगर निगम सीमार्न्तगत आवासीय—अनावासीय स्थलों पर हाइपों क्लोराइट से हर दूसरे दिन छिडकाव के साथ-साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाता था। नगर निगम सीमार्न्तगत वार्डो में स्थित सार्वजनिक स्थल जैसे-मन्दिर, मस्जिद,पार्कों आदि में प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ-साथ एण्टीलाव का छिड़काव कराया जाता है। कन्टेनमेन्ट जोन एवं सम्मानित संक्रमण संवेदनशील क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सैनिटाजेशन के कार्यों में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट के साथ-साथ अन्य सैप्टिक उपकरण उपलब्ध कराया गया है। नगर निगम सीमार्न्तगत स्थित खाली पड़े प्लाटों की संख्या 63 एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई टीम द्वारा झाड़ियों की कटायी के साथ-साथ सफाई व लगभग 80 टन कूड़ा उठान कराया गया।

E-Magazine