दक्षिण अफ्रीका में बस पलटने से 10 लोगों की मौत


जोहान्सबर्ग, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस पलटने से दस लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को दी।

लिम्पोपो प्रांतीय परिवहन एवं सामुदायिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बस पड़ोसी जिम्बाब्वे से जोहान्सबर्ग जा रही थी, तभी माखाडो के निकट एन 1 राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग ने कहा, “मृतकों में पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। कथित तौर पर सभी विदेशी नागरिक हैं।”

जारी बयान में कहा गया है, “रिपोर्टों के अनुसार, बस तेज गति से माखाडो से पोलोकवाने की ओर जा रही थी। एक गोल चक्कर पर पहुंचने पर उसका नियंत्रण खो जाने से बस पलट गई। इस दौरान उसमें सवार यात्री मारे गए और घायल हो गए।”

बयान के अनुसार, “बस चालक का नए होने की वजह से वह आसपास के माहौल से परिचित नहीं था।”

सड़क यातायात प्रबंधन निगम (आरटीएमसी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 20 अन्य को मामूली चोटें आईं तथा 22 यात्री सुरक्षित हैं।

आर.टी.एम.सी. ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि बस दक्षिण की ओर जा रही थी। कथित तौर बस को ट्रैफिक सर्किल को पार करते समय बस पलट गई। सही कारण की अभी भी जांच की जा रही है। हम सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं, खासकर जब वह ट्रैफिक सर्किल के पास जाते है तो और सतर्क रहें।”

बता दें कि इस साल की शुरुआत में लिम्पोपो प्रांत में दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं। मई में एक भारी मोटर वाहन और एक मिनी बस टैक्सी की आमने-सामने की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी। मार्च में बोत्सवाना से दक्षिण अफ्रीका जा रहे 45 लोग एक अन्य बस दुर्घटना में मारे गए थे।

–आईएएनएस

आरके/एसकेपी


Show More
Back to top button