हर्षोल्लास से निकली गुरू ग्रंथ साहिब की शाही सवारी

हर्षोल्लास से निकली गुरू ग्रंथ साहिब की शाही सवारी

लखनऊ। राजधानी में आज सिक्ख धर्म से जोड़े कार्यक्रमों की धूम रही। जहां गुरू तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आर्या नगर गुरूद्वारे से लेकर यहियागंज स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर तक नगर कीर्तन यात्रा निकाली गयी।वही सदर गुरूद्वारे में खालसा साजना दिवस को समर्पित धार्मिक प्रश्नोतरी मुक़ाबला व कीर्तन मुक़ाबला कराया गया। धार्मिक प्रश्नोतरी मुक़ाबला यह दो वर्गों में जूनियर एवम सीनियर लिखित परीक्षा द्वारा कराया गया। जूनियर परीक्षा का पाठ्यक्रम दस गुरुओं का जीवन परिचय था और सीनियर वर्ग के लिये सिख शहादत एवं संघर्ष के पाठ्क्रम से कराया गया। सदर गुरूद्वारे के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि खालसा इंटर कालेज व गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया इसके अतिरिक्त अन्य लोगों ने भाग लिया। कीर्तन मुक़ाबला में मुख्य मुकाबले में पांच अभियार्थी जुनियर पांच सीनियर चयनित किये गए थे।आज कीर्तन मुक़ाबले में जूनियर ग्रुप 14 वर्ष तक में प्रबगुण कौर प्रथम व तनप्रीत कौर द्वितीय तथा हरजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा सीनियर ग्रुप में जसलीन कौर प्रथम व जसमीत कौर द्वितीय तथा सिमरप्रीत कौर तृतीय स्थान मिला। सफल होने वालों को16 अप्रैल को पुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेजपाल सिंह इंदर सिंह इंदरजीत सिंह हरदीप सिंह नंदा नरिंदर सिंह सुरिंदर सिंह परमजीत सिंह ने अहम भूमिका का निर्वाह किया।इसी क्रम में
प्रातःकाल ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज द्वारा गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गयी नगर कीर्तन यात्रा गुरद्वारा आर्य नगर से चलकर नाका हिंडोला पांडेगंज रकाबगंज नादान महल रोड होते हुये गुरुद्वारा यहियागंज में सम्पन्न हुई। इस यात्रा का संयोजन डॉक्टर गुरमीत सिंह किया। डॉ अमरजीत सिंह ने बताया नगर कीर्तन पर आगे आगे गतका दल ने अपने जौहर दिखाये।नगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज चारबाग गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज चंदरनगर खालसा इंटर कॉलेज के बच्चों के बैंड शामिल थे। ग्यारह अप्रैल को गुरु तेग बहादुर साहब का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।

E-Magazine