हमास के नष्ट होने तक गाजा पर हमला बंद नहीं करेंगे : नेतन्याहू (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)


येरुसलम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश गाजा पट्टी में लक्ष्यों पर हमला करना बंद नहीं करेगा, जब तक कि हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता।

नेतन्याहू ने यह बात इजरायली रक्षा बलों की एक विशेष इकाई याहलोम के सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने सैनिकों से कहा कि इजरायल युद्ध के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा है जो जल्द ही आएगा।

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल जबरदस्त ताकत से दुश्मन पर हमला कर रहा है और आतंकी संगठन हमास को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली सेना उत्तरी इलाकों के साथ-साथ वेस्ट बैंक में भी हमले कर रही है।

याहलोम यूनिट के कमांडरों ने नेत्यानाहू को इसकी परिचालन क्षमताओं के बारे में भी जानकारी दी।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button