हमारी लड़ाई जम्मू-कश्मीर में आम आदमी के दिल से डर हटाने के लिए है : स्पेशल डीजी सीआईडी


श्रीनगर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के विशेष महानिदेशक (सीआईडी) आर.आर. स्वैन ने सोमवार को कहा कि स्थानीय पुलिस बल की लड़ाई आम नागरिक के दिल और दिमाग से डर को दूर करने के लिए है।

यहां एक आधिकारिक समारोह के मौके पर मीडिया से बात करते हुए विशेष महानिदेशक ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस आम आदमी के दिल और दिमाग से डर को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हिंसा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी तरह से आम जनता के लिए है।”

“हमारी पुलिस चुपचाप उस दुश्मन से लड़ रही है जो बाहरी समर्थन और प्रभाव से हिंसा फैला रहा है।”

“हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों से लड़ने के लिए ज्यादा साहस की जरूरत होती है और वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने चुनौतियां अन्य सुरक्षा बलों के सामने आने वाली चुनौतियों से काफी अलग हैं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस आम आदमी के लिए चुपचाप यह लड़ाई लड़ रही है।

स्वैन ने कहा, “हमारी लड़ाई एक छोटे किसान, एक वकील, एक खतीब, एक छोटे पत्रकार या उस मामले में एक आम आदमी के लिए है जो कानून का सम्मान करता है और उसका पालन करता है।”

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button