'सौभाग्यवती भव' की पूरी यूनिट को करणवीर बोहरा ने खिलाया अपनी मां के हाथ का बना प्रसाद


मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीवी शो ‘सौभाग्यवती भव-नियम और शर्तें लागू’ में विराज डोबरियाल का किरदार निभा रहे एक्टर करणवीर बोहरा ने शो की पूरी यूनिट को अपनी मां के हाथ का बना प्रसाद खिलाया।

एक्टर ने अपने प्रशंसकों के साथ निजी पल साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और मां के साथ अपने खूबसूरत बंधन का खुलासा किया।

उन्होंने लिखा, “मेरी मां हर गुरुवार को घर पर प्रसाद बनाती हैं और उसे मंदिर में देती हैं। इस बार उन्होंने ‘सौभाग्यवती भव-नियम और शर्तें लागू’ की पूरी यूनिट के लिए प्रसाद बनाया और मुझसे खास तौर से सभी को अपने हाथों से देने के लिए कहा।”

उन्होंने आगे कहा, ”मैं वैसे भी ऐसा करता, लेकिन मुझे अच्छा लगता है कि कैसे मांएं अभी भी हमारे साथ बच्चों की तरह व्यवहार करती हैं और हमें निर्देश देती हैं। मैं कभी नहीं चाहता कि यह रिश्ता बदले।”

यह हार्दिक मैसेज मां और बच्चे के बीच के स्थायी बंधन को संजोने के महत्व को दर्शाता है। अपनी मां के निर्देश पर यूनिट में प्रसाद बांटना बोहरा के गहरे मूल्यों और परंपराओं को दर्शाती है, जो उन्हें प्रिय हैं।

‘सौभाग्यवती भव-नियम और शर्तें लागू’ सोमवार से शनिवार तक स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button