सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 703 अंकों की भारी गिरावट के साथ 64,693 अंक पर बंद हुआ। मेटल के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।

जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ मेटल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हुई।

टीसीएस, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो भी 2 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं।

स्मॉल कैप शेयर, जो इस साल की बाजार रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे हैं, सोमवार को बिकवाली के दबाव में आ गए।

बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक है। बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे है।

स्मॉल और मिड कैप शेयर बिकवाली के दबाव से बचे रहे और हेडलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) की ग्लोबल मार्केट स्नैपशॉट रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी मिडकैप 150 ने सितंबर में 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ सभी प्रमुख सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया।

पिछले तीन महीने, छह महीने और एक साल में इसमें क्रमश: 12.98 फीसदी, 33.37 फीसदी, 29.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इसी तरह, निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने भी इसी अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों, छह महीनों और एक साल में क्रमशः 15.99 प्रतिशत, 39.17 प्रतिशत, 32.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

सान/केएसके


Show More
Back to top button