सीबीआई ने 6 करोड़ के उपकरणों की खरीद घोटाला मामले में एम्स-ऋषिकेश के 8 अधिकारियों, कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

सीबीआई ने 6 करोड़ के उपकरणों की खरीद घोटाला मामले में एम्स-ऋषिकेश के 8 अधिकारियों, कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

ऋषिकेश, 24अगस्त (आईएएनएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सीबीआई ने एम्स के 8 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला 6 करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीद घोटाले से जुड़ा है।

सीबीआई ने बीती 21 अगस्त हो ही मामला दर्ज कर लिया था। उपकरण खरीद में भारी वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद सीबीआई, अपराध निरोधक शाखा और एम्स के अधिकारियों ने मामले की जांच की थी, जिसके बाद जांच में उपकरणों की खरीद में अनियमितता की बात सही सामने आई है। साथ ही जांच में ये भी सामने आया कि करोड़ों रुपये की लागत से खरीदे गए उपकरणों का तीन साल इस्तेमाल भी नहीं किया गया।

प्राथमिक जांच में करीब 6 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने की बात पता चली है। बुधवार को सीबीआई की टीम मामले की छानबीन के लिए एम्स-ऋषिकेश पहुंची थी। जहां सीबीआई ने कुछ अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, वहीं 22 अगस्त को सीबीआई ने इस मामले में एम्स-ऋषिकेश के 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

–आईएनएस

स्मिता/एसजीके

E-Magazine