सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की…

अपने दो दिवसीय दौरे पर  सीएम धामी ने ग्रामीणों का भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

उत्तराखंड में  सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। कहा कि उत्तराखंड सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

Show More
Back to top button