सितंबर में एफआईआई ने शेयर बाजार में 21,640 करोड़ रुपये की बिकवाली की

सितंबर में एफआईआई ने शेयर बाजार में 21,640 करोड़ रुपये की बिकवाली की

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। सितंबर में अब तक नकदी बाजार में 21,640 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके एफआईआई और अधिक बिकवाली कर सकते हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

हालांकि बाजार में मतबूती दिख रही है, लेकिन अंडरकरंट कमजोर है। उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स 106.59 पर, यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.62 फीसदी पर और ब्रेंट क्रूड 97 डॉलर से ऊपर कुछ प्रतिकूल परिस्थितियां हैं जो बाजार को नीचे खींच सकती हैं।

निवेशकों को इस समय सतर्क रहना होगा। उम्मीद और आक्रामक खरीदारी से बढ़े मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली हो सकती है। उन्होंने कहा कि लार्ज-कैप में सुरक्षा है, खासकर बैंकिंग/वित्तीय, पूंजीगत सामान और ऑटो जैसे क्षेत्रों में।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 76 अंक टूटकर 66,042 अंक पर है। टेक महिंद्रा में 3 प्रतिशत से अधिक गिरावट देखी गई।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine