हांगझोउ, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शनिवार को हांगझोउ में एशियाई खेलों में बैडमिंटन में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय जोड़ी स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी बन गई, जब उन्होंने कोरिया गणराज्य की जोड़ी चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से हराकर भारतीय बैडमिंटन के लिए एक नए युग की शुरुआत की।
–आईएएनएस
आरआर