बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने चीन के रनमिन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक वैश्विक सर्वेक्षण किया, जिससे पता चला कि “बेल्ट एंड रोड” का सह-निर्माण करने वाले देशों के 93.8 प्रतिशत उत्तरदाता “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण के पिछले दस वर्षों में प्राप्त फलदायी परिणामों की अत्यधिक सराहना करते हैं।
सर्वेक्षण में सह-निर्माण देशों के 92.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना था कि आर्थिक विकास के लिए उत्तम बुनियादी ढांचा एक शर्त है। “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण के पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में इंटरकनेक्शन ने लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार लाए हैं।
वहीं, सह-निर्माण वाले देशों के 86.9 प्रतिशत के उत्तरदाताओं का मानना था कि उनके देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण को “बेल्ट एंड रोड” के निर्माण से लाभ हुआ है, और सह-निर्माण देशों के 84.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना था कि “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण ने उनके देश के विकास को तेज़ ट्रैक पर ला दिया है।
इसके अलावा, सह-निर्माण वाले देशों के 85 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना था कि “बेल्ट एंड रोड” पहल उभय जीत वाले सहयोग की ऐतिहासिक प्रवृत्ति का अनुसरण करती है और इस पहल के तहत अपने देशों और चीन के बीच अधिक सहयोग की आशा करते हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, यह वैश्विक जनमत सर्वेक्षण सर्बिया, हंगरी, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, नाइजीरिया, ब्राजील आदि विकास के विभिन्न स्तरों पर “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण वाले 35 देशों में 3,857 उत्तरदाताओं के बीच आयोजित किया गया था।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस