सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में चला वृहद स्वच्छता अभियान

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में चला वृहद स्वच्छता अभियान

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के अगुवाई में परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मां वाग्देवी मन्दिर, मुख्य भवन, पाणिनि भवन, लालभवन, बहुसंकाय, स्वास्थ केन्द्रं, सती माता मन्दिर, केन्द्रीय कार्यालय, वेद भवन एवं अन्य स्थानों पर झाड़ू लगाकर चमकाया गया।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि स्वच्छता का भाव ही हमारे संस्कार और भारतीय संस्कृति का सोपान है। हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है स्वच्छ भारत अभियान। इसकी शुरुआत उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 में बनारस से ही की थी। उनकी इच्छा थी कि 5 सालों में देश अपने स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा कर ले। आज उसी आदर्श भावना के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य इस महा अभियान का हिस्सा बने है।
अभियान में कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पान्डेय, प्रो. हरिशंकर पान्डेय, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, डॉ पद्माकर मिश्र, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. महेंद्र पान्डेय, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. शंभू नाथ शुक्ल, प्रो. विजय कुमार पान्डेय, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र सहित एनसीसी, एनएसएस एवं स्काऊट गाईड के छात्र स्वयंसेवक भी शामिल रहे।

E-Magazine