संजय शेरपुरिया से ईडी की पूछताछ अभी जारी रहेगी, कोर्ट ने बढ़ाई 5 दिन की रिमांड…

संजय शेरपुरिया से ईडी की पूछताछ अभी जारी रहेगी, कोर्ट ने बढ़ाई 5 दिन की रिमांड…

ठगी के आरोपी संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ अभी जारी रहेगी। कोर्ट ने ईडी के अनुरोध पर उसकी कस्टडी रिमांड की अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस बीच ठगी का शिकार बने गौरव डालमिया शुक्रवार को एसटीएफ के सामने बयान दर्ज कराने आए। इसी तरह संजय के करीबी पीके राय भी बयान दर्ज कराने नहीं आए।

संजय के मामले में ईडी दिल्ली और यूपी एसटीएफ की जांच जारी है। संजय फिलहाल ईडी की कस्टडी में है। वह उसे लेकर गुजरात गई हुई है। शुक्रवार को उसकी रिमांड की अवधि खत्म होने वाली थी तो ईडी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रिमांड की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया। कोर्ट ने मंगलवार तक के लिए रिमांड मंजूर कर दिया।

उधर एसटीएफ ने ठगी के शिकार उद्योगपति गौरव डालमिया और संजय के करीबी पीके राय को नोटिस देकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ही नहीं आए। एसटीएफ अब दोनों को दोबारा नोटिस भेजेगी। इसके साथ ही एसटीएफ ने संजय की कंपनी के आधा दर्जन से अधिक निदेशकों को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

E-Magazine