श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो


मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर गायिका बेट्टी ला वेट के गाने ‘व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ’ पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

ऑरिजनल ट्रैक को श्रुति गुनगुना रही हैं और ऐसा लग रहा था कि वह प्रैक्टिस किए बिना इसका आनंद ले रही हैं।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर, उन्होंने अपनी क्लिप पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, “नेशनल बॉयफ्रेंड डे पर शांतनु हजारिका को परेशान करने के लिए घर पर नॉर्मल चीख-पुकार वाली सुबह।”

एक्ट्रेस शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है। शांतनु एक इलस्ट्रेटर और डूडल आर्टिस्ट हैं।

एक्ट्रेस ब्लैक शर्ट में डांस कर रही है। गाने को बजाते हुए और उस पर थिरकते हुए अपने बालों को लहरा रही है। इस दौरान बैकग्राउंड पूरी तरह से पिक्सेलेटेड ब्लैक और वाइट है।

श्रुति हासन के इंस्टाग्राम पर 25,923,198 फॉलोअर्स हैं।वर्तमान में वह प्रभास स्टारर-एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सलार-पार्ट 1 : सीजफायर’ के लिए तैयार हैं, जो 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button