शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फैन फेस्टिवल चल रहा है। 20 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप शाओमी और रेडमी के 5G स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि सेल में कंपनी Mi Exchange में डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलाना फैन फेस्टिवल में आप अपने पंसदीदा 5G हैंडसेट को आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस सेल में मिल रही कुछ जबर्दस्त डील्स के बारे में।
शाओमी 11i हाइपरचार्ज 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस शाओमी फोन का MRP 33,999 रुपये है। फैन फेस्टिवल में आप इसे 25,999 रुपये हो गई है। कंपनी इस फोन पर लगभग सभी बैंक्स के कार्ड पर 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है। Mi Exchange ऑफर में फोन की कीमत 16,500 रुपये तक और कम हो सकती है। कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
शाओमी 12 प्रो
शाओमी का यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 84,999 रुपये है। फैन फेस्टिवसल में आप इस डिस्काउंट के बाद 56,999 रुपये हो गई है। HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। रेडमी या शाओमी का फोन एक्सचेंज करने पर आपको 7 हजार रुपये का फ्लैट एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं, दूसरी कंपनियों के फोन पर सेल में 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज दिया जा रहा है। फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
रेडमी K50i 5G
8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 35,999 रुपये है। सेल में यह 26,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी Mi Exchange में इस फोन पर 16,500 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट दे रही है। साथ ही एक्सचेंज डील में आप इसे 2 हजार रुपये के फ्लैट एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। रेडमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टेल्थ ब्लैक में आता है। इस 5G फोन में आपको 144Hz का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे रही है।