लखनऊ। नगरीय सुविधाओं के तरोनयन एवं शहर को सुन्दर बनाने हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है जिसमें डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सिल्ट की निकासी, कूडे का उठान, झाड़ियों की कटाई एवं नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो एवं संचारी रोगों के फैलने की संम्भावना भी कम हों। स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत नगर निगम लखनऊ द्वारा साफ सफाई वृहद स्तर पर की जा रही है। विशेष सफाई अभियान में आज लगभग 1821 कर्मचारियों को योजित करते हुए 147 स्थानों को गार्बेज मुक्त किया गया। अभियान के तहत जोन-01 के बीएसएनएल कार्यालय, कलेक्ट्रेट के आस पास का क्षेत्र मछली मोहाल, जम्बूर खाना, चुटकी भण्डार, ख्वाजा गौहर हाता, एपीसेन रोड़, रिसालदार पार्क, कुर्मी टोला, लोक भवन, बेलदारी लेन, अशोक मार्ग, छितवापुर पंजावा, गांधी नगर, नहर किनारा, रथखाना, जोन-02 के पाण्डेगंज की गलियां, मवैया, टुडियागंज मुख्यमार्ग, यहियागंज बर्तन बाजार, क्कर कुआ, शीतल प्रसाद रोड, सेक्टर-11 राजाजीपुरम, बाडा पार्क लेबर कालोनी, बीर बक्का, जोन-03 के निराला नगर, सेक्टर-सी, रिंग रोड़, अम्बेडकर नगर, सेक्टर-ई, दर्शन, प्रीती नगर डिडौली, दीनदयाल नगर, रूपपुर खदरा, शिया कॉलेज, जोन-04 के तिवारीगंज, गोमती नगर विपुल खण्ड विशाल खण्ड, एवं विकास खण्ड, कॉल्विन कालेज निशातगंज के काला काकर, पेपर मिल वार्ड जुगौली, आनन्द विहार, विपुल खंड, पेपर मिल कालोनी, चिनहट द्वितीय विभव खण्ड, गोमती नगर रवीन्द्र पल्ली,में फॉगिंग, एंटीलार्वा रसायन का छिड़काव के साथ साथ साफ सफाई कार्य सम्पादित कराये गये। जोन-05 के स्नेह नगर आलगबाग, सूर्य नगर मानक नगर, विक्रम नगर आरडीएसओ, मधुबन नगर, आलमबाग, कैलाश पुरी, इन्द्रपुरी भोलाखेड़ा, बस अड्डा, जोन-06 के आघा मीन द्वेबढी, हरिनगर, चूड़ी वाली गली, बाबा हजारा बाग, लाजपत नगर, जलालपुर, हाता सितारा बेगम, रानी कटरा, जनरैल गंज जहरा कालोनी, बीबी गंज शिवाला, नरपत खेड़ा, जोहरी मोहल्ला, हसन पुरिया, झवाई टोला, जोन-7 के पटेल नगर, सन्तपुरम, अतरौली, गायत्राी पुरम, सेक्टर-01, सेक्टर-11, खुर्रम नगर गॉव, जय नगर, सेक्टर-13 डी-ब्लाक, झूले लाल चौराहा और जोन-08 के कुष्ठाश्रम , शुभम पैलेस , दंगल मैदान, तहसील वाला मैदान, सभागार, दुर्गापुरी, सेक्टर 8-सी, साउथ सिटी, चरण भट्टा रोड, तेलीबाग मार्केट में फॉगिंग, एंटीलार्वा रसायन का छिड़काव के साथ साथ साफ सफाई कार्य सम्पादित कराये गये।