शक्ति, करन, आयरा और अनिकेत सेमीफाइनल में

शक्ति, करन, आयरा और अनिकेत सेमीफाइनल में

लखनऊ। लखनऊ की आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में चल रहे आल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता आइटा चौंपियनशिप सीरीज सीएस-7 के तीसरे दिन क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। बालिका वर्ग में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गैर वरियता प्राप्त उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी आयरा ने दूसरी वरियता प्राप्त सताक्षिका सहायक को कड़े मुकाबले में 7-6(3),1-6, 7-5 से हरा दिया। तीन सेट तक चले मुकाबले में आयरा ने धैर्य का परिचय दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
इसी तरह बालक वर्ग में गैर वरियता प्राप्त केरल के खिलाड़ी करन बी थापा ने तीसरी वरीयता प्राप्त गोवा के मीका सेठ को 4-6,6-2.6-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसी तरह छठीं वरियता प्राप्त अनिकेत श्रीवास्तव ने चौथी वरियता प्राप्त प्रणव मिश्रा को कठिन मैच में 7-6(2),4-6,6-4 से हरा दिया। वहीं अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओम यादव ने वंशराज जलोटा को सीधे सेटों में 6-2,6-0 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। अन्य क्वार्टर फाइनल में अनुज कुमार ने यूपी के ही वरुण को आसानी से 6-3,6-3 से हरा दिया। बालिका वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त शक्ति मिश्रा ने शानदार खेल दिखाते हुए वैष्णवी को 6-3,6-3 से हरा दिया। इसी तरह शताक्षी तिवारी ने रायसा कमल को टिकने नहीं दिया और आसानी से 6-2,6-3 से हरा दिया।युगल मुकाबलों में यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी और फैज किदवई की जोड़ी अब खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने यूपी के अर्जुन दीक्षित और केरल के करन बी थापा की जोड़ी को टिकने नहीं दिया और सीधे सेटों में 6-4,6-3 से हरा दिया। फाइनल में उनका मुकाबला प्रतियोगिता की सबसे मजबूत समझी जा रही जोड़ी ओम यादव और अनिकेत से होगा। ओम और अनिकेत की जोड़ी ने सेमीफाइनल में वंशराज जलोटा और प्रणव मिश्रा की जोड़ी को लंबे चले मुकाबले में 7-5,6-3 से हरा दिया।

E-Magazine