वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के युवाओं से मिलकर मुझे खुशी हो रही है- जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि 2014 से पहले भारत गलत गुणों से जुड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है।

जेपी नड्डा तमिलनाडु में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय युवा संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

राष्ट्र के मामलों में युवाओं की बढ़ेगी भागीदारी

उन्होंने कांफ्रेंसिंग में युवाओं से कहा, ‘वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के युवाओं से मिलकर मुझे खुशी हो रही है। मैं इस राष्ट्रीय युवा संसद के लिए तेजस्वी सूर्या और भारतीय जनता युवा मोर्चा को बधाई देता हूं। इस युवा संसद के माध्यम से राष्ट्र के मामलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।’

पीएम मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘मोदी जी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि देश के कोने-कोने में जाएं और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलाव के बारे में सभी को बताएं।’ 

E-Magazine