लखनऊ। आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ में एल्डा फांउडेशन के सहयोग से एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेत्री अपर्णा यादव रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व फांउडेशन की नन्ही बालिका अलायना की गणेश वंदना से हुई। गणेश वंदना की मनोरम प्रस्तुति के बाद, फांउडेशन की अध्यक्षा डा.पूजा द्वारा मासिक धर्म से जुड़ी कुप्रथाओं, सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी समस्याओं और समाधान स्वरूप विकसित वैक्सीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने अपने वक्तव्य में इस स्वच्छता मुहिम का समर्थन करते हुये अपने अनुभव साझा किये। उन्होने पाप्समियर टेस्ट की उपयोगिता के बारे में भी बताया। फांउडेशन के कलाकार समूह वी आर्टिस्ट द्वारा माहवारी के दौरान आने वाली दिक्कतों पर आधारित एक भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति की जिसका शीर्षक उन पाँच दिनों था। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय द्वारा भी माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरुक करते हुए इसके बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया। उन्होंने फाउंडेशन के इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय में स्थित एसबीआई द्वारा स्पॉन्सर्ड नैपकिन मैन्युफैक्चरिंग इकाई के बारे में भी बताया और समझाया की किस प्रकार इसके द्वारा भी कौशल विकास का मार्ग खोला जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जागृति तिवारी द्वारा किया गया। फाउंडेशन की ओर से श्री अभिषेक द्वारा माहवारी के दौरान किन-किन व्यायाम व आसन किये जाते है उसके बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम मेंश्विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित श्स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिस में महिमा राजपूत, सूर्या शर्मा व कोमल शर्मा क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय सभागार राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं व अन्य छात्राओं से भरा रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त सम्मानित प्रवक्तागण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में डा. वन्दना द्विवेदी, डा.सुनीता सिंह व श्रीमती ऐश्वर्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन छात्राओं को चॉकलेट और नैपकिन पैकेट वितरित करके किया गया।