विधान परिषद चुनावः सही पाए गए चारों नामांकन पत्र

लखनऊ। विधान परिषद की दो सीटों के लिए दाखिल चारो नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने परीक्षण में सही पाये । सोमवार 22 मई को एमएलसी चुनाव में नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। कोई प्रत्याशी नामांकन वापस नहीं लेता है तो 29 मई को विधान परिषद की रिक्त दोनों सीटों के लिए मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी पदमसेन चौधरी व मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के रामजतन राजभर व रामकरन निर्मल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। विधानसभा में दलीय स्थिति भाजपा प्रत्याशियों की जीत की ओर इशारा कर रही है लेकिन सपा का दावा है कि दलित, वंचित और अल्पसंख्यक सदस्य सपा प्रत्याशियों को वोट देंगे। अब यह तो दावा है ,कयास मतों की गिनती तक बेमतलब हैं।

Show More
Back to top button