विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य—राज्यपाल

विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य—राज्यपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 7वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। कुलाधिपति एवं राज्यपाल कार्यक्रम में राजभवन से ऑनलाइन जुड़ीं। राज्यपाल ने कहा विश्वविद्यालयों को अपना स्थापना दिवस मनाते समय अपनी प्रगति के साथ-साथ विद्यार्थियों की प्रगति को भी आंकना चाहिए। विश्वविद्यालय का काम विद्यार्थियों को मात्र डिग्री या सार्टिफिकेट देना नही है, ना ही शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री प्राप्त करना है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। इसके लिए राज्यपाल जी ने शिक्षा के दौरान ही विद्यार्थियों में विविध क्षमताओं का विकास, परिसर से बाहर की गतिविधियों में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता, व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनमें विविध प्रकार के कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागिता पर जोर दिया। इसी क्रम में राज्यपाल जी ने कमजोर विद्यार्थियों, दूर-दराज के क्षेत्रों में अवसर के आभावों आवासित विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उनको भी विश्वविद्यालय को कार्यक्रम का हिस्सा बनाने को कहा। आगामी योग दिवस के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में मनाये जा रहे योग-सप्ताह को लेकर राज्यपाल ने योग को दिनचर्या में शामिल कराने को कहा है। उन्होंने इस बार योग सप्ताह पर विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति के लिए किए गए हवन को संकल्प की तरह आजीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालयों को 10वीं अथवा 12वीं कक्षा में फेल होने के कारण अथवा अन्य परिस्थितियों में पढ़ाई छोड़ चुके विद्याथियों को भी अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ने, उनमें कौशल विकास का संवर्द्धन करके रोजगार परक योग्यता विकसित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं कुलपति उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज प्रो सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की शुभाकनाएं देते हुए कहा कि अपनी शिक्षा को सामाजिक, मानवीयता और र्प्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने वाला बनाएं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने समारोह में विश्वविद्यालय की प्रगति साझाा करते हुए मुख्य अतिथि एवं कुलाधिपति का आभार व्यक्त किया।समारोह में कुलपति ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति की ऑनलाइन उपस्थिति में विश्वविद्यालयों के सभी उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा अन्य महानुभावों को जीवन में कभी नशा न करने हेतु संकल्प भी कराया।

E-Magazine