वाराणसी में विद्युत लाईन सुदृढीकरण कार्य के लिए शटडाउन, रोप-वे निमार्ण कार्य में तेजी

वाराणसी। शहर में विभिन्न विकास कार्यों के अन्तर्गत विद्युत लाईन सुदृढीकरण कार्य को देखते हुए शटडाउन (विद्युत कटौती) हो रही है। ताकि विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं में तेजी आए। मंगलवार को अधीक्षण अभियन्ता, नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम ने बताया कि जनपद वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत शहर में लाईन सुदृढीकरण का कार्य हो रहा है। जैसे रिवैम्प्ड व रोप-वे कार्य तेजी से होने के कारण शटडाउन लेकर कार्य को सम्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मण्डल- प्रथम, द्वितीय, ग्रामीण मंडल के सभी खण्डों में कार्य हो रहे हैं। कार्य को सम्पन्न कराने के कारण विद्युत कटौती की गयी। रिवैम्प्ड के अन्तर्गत पोल व एसबी. केबिल बदलने का कार्य किया जाता है।

Show More
Back to top button