वाराणसी एयरपोर्ट के म्यूरल पेंटिंग को यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वाराणसी। जी-20 मेहमानों के स्वागत में बनाई गई वाराणसी एयरपोर्ट की म्यूरल पेंटिंग को यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया। अमेरिका स्थित यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से आईं सादिया हन्नन ने एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल को इसका सर्टिफिकेट दिया। 6.096 मीटर लंबी और 9.144 चौड़ी (20Û30 फीट) म्यूरल पेंटिंग एयर यात्रियों को काफी आकर्षित करता है। इस पेंटिंग में कमल के फूलों के 300 डिजाइन हैं और बीच में कांच से बना हुआ एक शिवलिंग। वाराणसी स्थित बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनी म्यूरल पेंटिंग का विमोचन बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने किया था। इसे बीएचयू के प्रोफेसर सुरेश के नायर और फाइन आर्ट के उनके 11 छात्रों द्वारा तैयार किया गया है। इसे बनाने में सहयोग करने वाले सौरभ श्रीवास्तव, पुलक के. सरकार, अरुणिमा मोंडल, काजल वर्मा, मानसी शाह, आस्था तिवारी, तेनजिन योंटेन, नोरबू ताशी, तेनजघ्नि न्यूडॉन, श्रुति गुप्ता और प्रिया गुप्ता को भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, एक ऐसी ही पेंटिंग बीएचयू कैंपस में बनाया जाएगा। एयरपोर्ट पर यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड पर सम्मान के दौरान, चार बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले डॉ. जगदीश पिल्लई भी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button