वर्ल्ड कप से पहले बुमराह-कृष्णा को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए : सितांशु कोटक

वर्ल्ड कप से पहले बुमराह-कृष्णा को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए : सितांशु कोटक

डबलिन, 23 अगस्त (आईएएनएस)। आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है।

आयरलैंड दौरे के लिए गई टीम इंडिया के मुख्य कोच सितांशु कोटक ने जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की। एशिया कप में भाग लेने के लिए तैयार इस जोड़ी ने लंबे के समय के बाद मैदान में वापसी की लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो लम्बे समय से खेल से दूर थे।

आयरलैंड दौरे के लिए भारत के मुख्य कोच सितांशु कोटक का मानना ​​है कि विश्व कप से पहले दोनों गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अधिक खेलने की आवश्यकता है।

दोनों ही गेंदबाजों ने एनसीए में काफी समय बिताया और वापसी के लिए कड़ी मेहनत की।

कोच ने कहा, “दोनों ही खिलाड़ी समझदार हैं। उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि वो खेल से दूर थे। वे अभ्यास के दौरान भी तैयार दिखे।”

कोटक ने तीसरे टी20 से पहले कहा, “यह सिर्फ इतना है कि इन लोगों को विश्व कप से पहले अधिक खेलने की आवश्यकता है। उन्हें इस श्रृंखला में तीन मैच और एशिया कप में भी कुछ मैच मिलेंगे।”

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine