लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होना संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है : जेपी नड्डा

लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होना संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा में भारी बहुमत के साथ महिला आरक्षण से जुड़े बिल के पारित होने को भारतीय संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताते हुए नारी शक्ति को उनका वाजिब हक दिलाने वाले इस कानून के लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार जताया है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर कहा, “आज लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ का पारित होना हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित यह विधेयक, विधायी प्रक्रियाओं में महिलाओं की अधिक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे उनकी आवाज़ को अधिक शक्ति मिलेगी और हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने में उनका योगदान बढ़ेगा।”

नड्डा ने आगे कहा, “यह महिला सशक्तिकरण और महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। हमारी नारी शक्ति को उनका वाजिब हक दिलाने वाले इस कानून के लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार।”

–आईएएनएस

एसटीपी/एसजीके

E-Magazine