लखनऊ सुपरजाइंट्स का रोड शो

लखनऊ। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने रविवार शाम को राजधानी में रोड शो निकाला। इसकी शुरुआत चौक से हुई। 10 गाड़ियों में बैठकर खिलाड़ी शहर घूमने निकले। क्रिकेटर्स को देखने के लिए फैंस पहले से ही वहां पर पहुंच गए थे। गाड़ियों का काफिला जैसे ही फैंस के बगल से गुजरा। वे खुशी से झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। जवाब में खिलाड़ियों ने भी गर्दन हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने फैंस से आईपीएल मैच देखने की अपील की।
शहर घूमने के बाद खिलाड़ी अम्बेडकर पार्क पहुंचे। यहां पर रोड शो खत्म हुआ। इस दौरान आसमान में गुब्बारे भी छोड़े गए। उसके बाद खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए सिंगिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। जिसमें रैपर पैंथर ने एक के बाद एक कई फिल्मी गानों पर परफॉर्म किया।

Show More
Back to top button