लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष ने पुस्तक विमोचन किया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष ने डॉ अर्चना शुक्ला ने अपनी पुस्तक पर्यावरण मनोविज्ञान खतरे, चुनौतियां और संरक्षण का विमोचन कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। जिसमें लेखकों डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. अमरीन फातिमा और डॉ. ऊषा चौधरी ने मनोविज्ञान एनईपी के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से परिभाषित किया है। इस अवसर पर प्रोफेसर पूनम टंडन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डीन एकेडमिक्स, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ और प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, डीन, कला संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उपस्थित थे। पुस्तक का विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अरविन्द अवस्थी ने किया।

Show More
Back to top button