लखनऊ महानगर के लिए बनेगी 12 सदस्यीय वरिष्ठ कोर कमेटी

लखनऊ महानगर के लिए बनेगी 12 सदस्यीय वरिष्ठ कोर कमेटी

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला इकाई की लखनऊ महानगर एवं जिले की प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रत्येक व्यापारी को संगठित करने की बात कहीं उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही शक्तिशाली हो सकता है इसलिए हर बाजार का व्यापारी एकता के सूत्र में बंधे यही व्यापार मंडल का उद्देश्य होना चाहिए भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारी खड़ा हो अपने सम्मान के प्रति जागरूक रहें यही व्यापार मंडल का मुख्य कार्य है। आज लखनऊ के संगठन के विस्तार शपथ ग्रहण के लिए 12 सदस्यीय वरिष्ठ कोर कमेटी की घोषणा की गई जिसमें लोहा क्षेत्र से रिपन कंसल, सराफा से प्रदीप अग्रवाल, इलेक्ट्रिकल से शिव अग्रवाल, उद्योग प्रकोष्ठ से राजीव बंसल, रेडीमेड कपड़े से सुरेश छाबलानी, इलेक्ट्रॉनिक्स जावेद बेग, खेल कूद के सामान से आकाश गौतम, महिला इकाई से नवीन भसीन, एकता अग्रवाल, युवा इकाई से अश्वन वर्मा, शुभम मौर्य, एवं जिले से संजय गुप्ता को लिया गया। आज की बैठक में 2 सप्ताह के अंदर संगठन की सभी निष्क्रिय इकाइयों को सक्रिय करके शपथ ग्रहण की तिथि निश्चित करने के लिए 17 अप्रैल की बैठक सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों रिपन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सुरेश छाबलानी,आकाश गौतम,अश्वन वर्मा, संजय सोनकर,अनुज गौतम, रमेश सिंह,हरिश मलानी,दीपेश गुप्ता, पदम् जेन, सुनीत साहू, राजेश गुप्ता, राजू साहू,पतंजलि सिंह, ललित सक्सेना, एकता अग्रवाल, नवीन भसीन, कजरा निगम बीनू मिश्रा, मृदुला भार्गव, वर्षा निगम,पिंटू वर्मा, नरेंद्र वर्मा,संजय गुप्ता, संकटा गुप्ता, नुजहत खान, संजय निधि अग्रवाल, महेश राठौर, रामस्वरूप, बृजकिशोर सहित कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे’।

E-Magazine