लखनऊ के बंथरा स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें 12 अप्रैल तक निरस्त

लखनऊ के बंथरा स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें 12 अप्रैल तक निरस्त

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा स्टेशन पर नई लूप लाइन के निमार्ण होने के कारण रेलवे ने 08 से 12 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित रूट के साथ चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार काशी विश्वनाथ एवं डबल डेकर सहित 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि हिमगिरी, मुजफ्फरनगर सहित 10 ट्रेनों को परिवर्तित रूट के साथ चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ मेरठ सीटी एक्सप्रेस, लखनऊ चढ़ीगढ़ एक्सप्रेस, वाराणसी बरेली, डबर डेकर, कुंभ एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज, उपासना एवं रोजा बरेली पैसेंजर निस्त रहेगी।

कई ट्रेनों का बदला रूट

कई ट्रेनों का रूट बदल कर चलाया जाएगा, जिसमें लखनऊ काठगोदाम दो दिन शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा होते हुए चलेगी। कानपुर काठगोदाम का रूट एक दिन के लिए शाहजहांपुर-पीलिभीत-भोजीपुरा रहेगा। त्रिवेणी एक्सप्रेस दो दिन शाहजहांपुर-पीलीभीत होकर चलेगी। मुजफ्फरनगर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का रूट लखनऊ-कानपुर-गाजीयाबाद किया गया है। एक दिन के लिए अमरनाथ एक्सप्रेस का रूट कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए किया गया है। हिमगीरि को कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए एक दिन चलाया जाएगा। दानापुर आनंदविहार को लखनऊ-कानपुर-गाजीयाबाद होते हुए तीन दिन चलाया जाएगा। जम्मू-गोहाटी एक्सप्रेस को कानपुर खुर्जा मेरठ होते हुए चलाया जाएगा।

E-Magazine