लखनऊ एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए हवाई यात्रा शुरू

लखनऊ एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए हवाई यात्रा शुरू

लखनऊ। इंडिगो एयरलाइंस ने चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दम्मम के लिए नई उड़ान का परिचालन शुरू हो गई है। पहली उड़ान में करीब 91 फीसदी यात्रियों ने यात्रा किया। सऊदी अरब के दम्मम शहर के लिए पहली बार लखनऊ से सीधे उड़ान मिल रही है। लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, दम्मम शहर की उड़ान, लखनऊ हवाई अड्डे से सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के फोकस को पूरा करेगी। इंडिगो के एयरबस ए-320 ने 170 यात्रियों के साथ मंगलवार रात 8.30 बजे लखनऊ से दम्मम के लिए सीधी उड़ान भरी। लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए यह नया रूट है। लखनऊ हवाई अड्डे से दम्मम के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान ने 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और लखनऊ के लिए आनेवाली उड़ान दम्मम से 23.50 बजे रवाना होगी। इससे पहले लखनऊ से थाई एयर एशिया द्वारा बैंकॉक के डॉन मुअनग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरु की थी। लखनऊ हवाई अड्डे से औसतन 17,500 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री यात्रा करते हैं। लखनऊ हवाई अड्डा प्रति दिन लगभग 114 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करता है। वर्ष 2023-24 के पहले दो महीनों में (अप्रेल-मई में), लखनऊ हवाईअड्डे ने लगभग 10.7 लाख यात्रियों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों) की आवाजाही दर्ज की है।

लखनऊ से बाली के लिए हवाई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी अब देश के बाद विदेशों की यात्रा बढ़ा रहा है। लखनऊ से बाली (इंडोनेशिया) के लिए छह दिन और पांच रात की यात्रा आईआरटीसी कराने जा रहा है। 30 जून से 6 जुलाई के बीच यह यात्रा कराई जाएगी। इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) जाने—आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए चार सितारा होटल में व्यवस्था है। यात्रा के दौरान मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे। इसमें उलुवतु मंदिर का दौरा, उबड कॉफी प्लांटेशन, रॉयल पैलेस के साथ पूरे दिन किंतामनी टूर कराया जाएगा। क्रूज पर डिनर की व्यवस्था, सफारी और मरीन पार्क के साथ जंगल हॉपर पास एवं तंजुंग बेनोआ बीच पर टर्टल आईलैंड का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही यात्री तनाह लाट (इन्डीयन ओशिन) में ढलता सूरज का आनन्द ले सकेंगे। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 105900 रुपए का खर्च आएगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 105900 रुपए का खर्च आएगा। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 115800 रुपए आएगा। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य-100600-(बेड सहित) एवं 94400 रुपए बिना बेड के प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से होगी। यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लखनऊ के लोग 8287930922/8287930902 और कानपुर के लोग 8595924298/8287930930 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

E-Magazine