रोहिताश गौड़ को पसंद आई 'इंदौरी खोपरा पैटीज', शेयर किया ट्रिप का एक्सपीरियंस


मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘वर्ल्ड फूड डे’ पर रोहिताश ने कहा, “अपने को-स्टार शुभांगी के साथ इंदौर में गणेश चतुर्थी समारोह में हिस्सा लेना एक अद्भुत यात्रा थी। इंदौर की मूल निवासी शुभांगी ने मुझे अलग-अलग लोकल फूड्स टेस्ट करवाएं।”

“उनमें से, इंदौरी खोपरा पैटीज सबसे अलग थी, स्पाइसी, टैंगी कोकोनट, सुगंधित जड़ी-बूटियों और सूखे फलों के मिश्रण से भरे कुरकुरे आलू पैटीज का शानदार कॉम्बिनेशन था।

हर एक बाइट में टेस्ट था, जिसने नारियल के बारे में मेरी धारणा को मीठे से नमकीन में बदल दिया और इस अनूठे अनुभव में आनंद की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी।”

‘भाबीजी घर पर हैं’ एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button