रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध


मैड्रिड, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज को शनिवार के ला लीगा मैच के दौरान टैकल में गिरोना विंगर पोर्टू के चोटिल होने के बाद तीन मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

नाचो को मैच के अंतिम क्षणों में बाहर किया गया, जब रियल मैड्रिड 3-0 से लीड कर रही थी।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में येलो कार्ड दिखाया गया, बाद में इसे रेड कॉर्ड में बदल दिया गया।

चोटिल पोर्टू को सीधे अस्पताल ले जाया गया और उनके दाहिने टखने में चोट हाई। उनकी वापसी के बारे में अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

निलंबन का मतलब है कि नाचो ओसासुना के खिलाफ घरेलू मैदान पर रियल मैड्रिड के लिए नहीं खेल पाएंगे, साथ ही अन्य कुछ और मैचों से उन्हें बाहर होना पड़ सकता है।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button