रिजल्ट पर नहीं, मेरा फोकस सिर्फ बेहतर प्रदर्शन पर है : कुलदीप यादव

रिजल्ट पर नहीं, मेरा फोकस सिर्फ बेहतर प्रदर्शन पर है : कुलदीप यादव

धर्मशाला, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि एक गेंदबाज के रूप में वह और क्या कर सकते हैं, इस पर काम करने से उन्हें घरेलू सरजमीं पर चल रहे विश्व कप के दौरान अपनी गेंदबाजी के प्रति सहज रुख अपनाने में मदद मिलेगी।

एशिया कप में भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हासिल करने के बाद कुलदीप विश्व कप में आए।

उन्होंने भारत के अब तक के पांच मैचों में आठ विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच ओवर में 48 रन दिए, इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दो विकेट लिए और अंत में (2-73) के आंकड़े के साथ अपने को स्पैल को पूरा किया।

आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के नए एपिसोड में कुलदीप ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं अन्य चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं अब असफलता से ज्यादा नहीं डरता।”

“मैं अपनी चीजों पर, अपनी गेंदबाजी में सुधार पर काम करता हूं और उन कौशलों के बारे में सोचने की कोशिश करता हूं जो मेरे हाथ में हैं।”

अब पांच जीत में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर भारत को 29 अक्टूबर को लखनऊ में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ने से पहले छह दिन का ब्रेक मिला है।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine