राज कुमार विश्वकर्मा होंगे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी

राज कुमार विश्वकर्मा होंगे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 6 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। आईपीएस राज कुमार विश्वकर्मा को यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। बता दें कि विश्वकर्मा मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं। वहीं, आरके विश्वकर्मा का दो ही महीने बाद रिटायरमेन्ट है। बता दें कि 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह डीजीपी, समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा होंगे। वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।

6 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 1990 बैच के 6 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। इन अधिकारियों को डीजी के पद पर प्रमोट किया गया है।इनमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल हैं। एडीजी प्रशांत कुमार अब डीजी बनाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 1990 बैच के आईपीएस एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर के अलावा अंजू गुप्ता और सुभाष चंद्रा शामिल है। इन सभी अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनाया गया है। दरअसल आज ही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डॉ. डीएस चौहान रिटायर हो रहे हैं।

E-Magazine