राज्यपाल ने किया सोलर प्लांट एवं बायोमेट्रिक मशीन का उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसएसवी पीजी कालेज, हापुड़ में छात्रों द्वारा निर्मित 65 किलोवाट के सोलर प्लांट और कालेज के 13 विभागों में लगी 13 बायोमेट्रिक मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों मे उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश हेतु हम सभी लोग मिलकर कार्य करें। कालेजों में ऐसे अध्यापक रखे जाएं जो आज की टेक्नोलॉजी के साथ बच्चों को शिक्षा भी दे सकें। एसएसवी कालेज की स्थापना हमारे संविधान बनने के एक वर्ष बाद हो गई है, जो दर्शाता है कि यहां के लोग शिक्षा का कितना अधिक महत्व समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमें छोटी उम्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए हमने बल दिया ही है। परीक्षा पास करना अलग है और बच्चों को सिखाना अलग विधि है। इसी वजह से अध्यापकों का प्रशिक्षण जरूर होना चाहिए। यह प्रावधान नई शिक्षा नीति में किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए नैक की कसौटी पर हमारे शिक्षण संस्थानों को खरा उतरना होगा। जब नैक मूल्यांकन होगा, तब हमें पता चलेगा कि हम कहां हैं। उन्होंने शिक्षा, टीबी रोग, आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जनप्रतिनिधियों को यथायोग्य योगदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि (2025) तक भारत को टीबी मुक्त कराने के लिए प्रयास करें। अपने क्षेत्र में टीबी के रोगियों को जागरूक करें ताकि वह उपचार करा सकें। जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे उनके परिजन से मिलकर उनका स्कूल में दाखिला अवश्य कराएं। गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखा जाए कि उनका टीकाकरण हुआ या नहीं, उन्हें सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, शिक्षा प्रसाद समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव अमित जौनी, राजेंद्र रोशे, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति मौजूद रहे।

Show More
Back to top button