राजस्थान : पायलट खेमे के नेता सुरेश मिश्रा भाजपा में शामिल

राजस्थान : पायलट खेमे के नेता सुरेश मिश्रा भाजपा में शामिल

जयपुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक सुरेश मिश्रा पूर्व जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

सुरेश मिश्रा ने कहा, “जब मैं कांग्रेस में था तो मैं काफी तंग आ गया था। जिस तरह से कांग्रेस सनातन के खिलाफ बयान जारी कर रही है और ब्राह्मणों की हत्या हो रही है, उससे मैं काफी परेशान हूं।”

उन्होंने कहा कि जयपुर में रामगंज हत्याकांड के दौरान 50 लाख रुपये का चेक दिया गया, जो तुष्टिकरण की नीति को साबित करता है।

उन्होंने कहा, ”मेरे दिल ने इसे स्वीकार नहीं किया।”

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine