राजस्थान : कोटा में कोचिंग छात्रा की डेंगू से मौत

राजस्थान : कोटा में कोचिंग छात्रा की डेंगू से मौत

जयपुर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को डेंगू से एक कोचिंग छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान झारखंड के गोड्डा निवासी 19 वर्षीय स्नेहा भारती के रूप में हुई है।

वह पिछले साल जून से कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही थी। वह पिछले साल जून से कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रही थी।

छात्रा तलवंडी इलाके में रहती थी और पिछले पांच दिनों से बीमार थी। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रा को इंदिरा विहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया और अस्पताल में जांच के दौरान उसकी स्क्रब टाइफस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

स्नेहा की शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट नहीं आई है।

स्नेहा के पिता झारखंड में बीएसएनएल अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश भर से छात्र कोटा में पढ़ने आते हैं। प्रशासन को सभी कोचिंग स्टाफ की ओर से छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी भी बच्चे को किसी बीमारी से पीड़ित न होना पड़े।

–आईएएनएस

एफजडे

E-Magazine