राजभवन में 15 जून से आयोजित होगा योग सप्ताह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वस्थ जीवनचर्या, उचित खान-पान, पौष्टिक भोजन, मोटे अनाज की उपयोगिता जैसे अन्य विषयों को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही प्रोत्साहित भी करती हैं। राज्यपाल योग को जीवन की अभिन्न दिनचर्या में शामिल करने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

राज्यपाल के निर्देश पर 15 जून गुरुवार से लेकर विश्व योग दिवस 21 जून तक वृहद योग का आयोजन किया जायेगा। राजभवन में प्रतिदिन सुबह छह बजे से सात बजे तक योगाभ्यास सप्ताह का आयोजन होगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस योगाभ्यास में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन राजभवन में अध्यासित परिवारों के सदस्यों के साथ-साथ राजभवन में प्रातः कालीन भ्रमण पर आने वाले लोग भी प्रतिभाग कर सकेंगे।

Show More
Back to top button