यूपी में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश, 32 जिलों में चेतावनी जारी

यूपी में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश, 32 जिलों में चेतावनी जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है। मौसम विभाग में एक बार फिर अगले 24 घंटे तक 32 जिलों में भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में कल देर रात से बारिश हो रही है। कई जगहों पर भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और आसपास के जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

E-Magazine