लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में रामपुर की स्वार सीट से चुनाव जीते आकाश सक्सेना मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ कई नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। वहीं निकाय चुनाव में बेहतर न प्रदर्शन करने वाले मंत्रिमंडल से बाहर भी जा सकते है। गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को पार्टी को मेयर की किसी सीट पर जीत नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश में मेयर की 17 सीटें, नगर पालिका अध्यक्ष की 544 सीट जबकि नगर पंचायत की 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर फिर से तैयारी में जुटी है।