लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के मुख्य दौर के एकल मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंदी आर्थर बेबर को टिकने नहीं दिया। वाइल्ड कार्ड के जरिए इस टूर्नामेंट में अपना सफर शुरु करने वाले विश्वकर्मा ने इस मैच को बिना एक गेम गंवाए 6-0, 6-0 से जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली साथ ही उनकी विश्व रैंकिंग अब सुधर कर 938 तक पहुंच जाएगी। वहीं एक और मैच में भारत के करन सिंह ने थाईलैंड के पालाफूम कोवापीटुकटेड को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6,6-4,6-2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। भारत के ही शशिकुमार मुकुंद ने भारत के ही ऋषभ अग्रवाल को 6-2,7-6(3) से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यूपी के ही दूसरे खिलाड़ी सिद्धार्थ रावत अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके। उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त ओलिवर क्रॉफोर्ड ने आसानी से 6-1,6-2 से हरा दिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त वियतनाम के नैम होंग ने आस्ट्रेलिया के ब्लेक इलिस को एक कड़े मुकाबले में 6-2,3-6,6-3 से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त और चर्चा का विषय बने रोजर फेडरर को हराने वाले खिलाड़ी एवगेनी डॉन्सकॉय ने भारत के मनीष सुरेश कुमार को 6-2,7-5 से हरा दिया। अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त व्लैदीस्लॉव औरलोव ने सर्बिया के बोरिस बुतुलिजा को सीधे सेट में 6-2,6-2 से हराकर क्वार्टर में जगह पक्की कर ली है। वहीं यूक्रेन के एरिक वैनशेलबोइम ने जापान के यूसूके ताकाहाशी को तीन सेट तक खिंचे मैच में हराकर क्वार्टर फारिइनल में जगह बना ली। युगल मुकाबलों में भारतीय जोडियों की धूम रही। क्वार्टर फाइनल के हुए मुकाबलों के बाद अब युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में तीन भारतीय जोड़ियां अपनी दावेदारी पेश करेंगी। आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भारतीय जोड़ी परिक्षित सोमानी और मनीष सुरेशकुमार ने थाईलैंड और फिलीपींस के प्रूच्या इसारो और प्रांसिस केसी की जोड़ी को कडे मुकाबले में हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं एस.डी.प्रज्जवल देव और साई कार्तिक रेड्डी की जोड़ी ने पूर्व ओलंपियन विष्णु वर्धन और उनके कजाक पार्टनर ग्रिगोरी लोमाकिन को हारकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी निकी पोनाचा और ऋत्विक चौधरी की रही जिन्होंने फ्रांस के आर्थर वेबर और भारत के नितिन सिन्हा की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया। सेमीफाइनल में प्रवेश करन वाली एक मात्र विदेशी जोड़ी ब्लेक इलिस (आस्ट्रेलिया) और शूची सेकीगूजी (जापान) की है। इन्होने भारत के करन सिंह और इश्हाक इकबाल को हराया।