यूपी के इस सरकारी विभाग में तैनात एक अधिकारी से रंगदारी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने अधिकारी को रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली है। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई थी। प्रधान सहायक से रंगदारी वसूलने के आरोप में दो कथित पत्रकारों सहित तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि यूपी के नोएडा में एक महिला आरोपी फरार है।
एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी ने चार लोगों पर एक लाख रुपये रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया है कि 18 मई को कथित पत्रकार भूपेंद्र सिंह पन्नू कार्यालय पहुंचा और प्रधान सहायक से ठेकेदारी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क की जानकारी ली थी।
आरोपी ने बातचीत का वीडियो भी बना लिया था। कुछ समय बाद कथित पत्रकार भूपेंद्र निवासी बाजपुर व सौरभ गांवा निवासी शांति विहार रुद्रपुर, सुंदर सिंह निवासी गूलरभोज यूएसनगर और साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा प्रधान सहायक के दफ्तर पहुंच गए। इस बार उन्होंने अपने आप को विजिलेंस अधिकारी बताया।