यूपीएससी सीडीएस परीक्षा (II) 2023 और एनडीए एनए परीक्षा-II 2023 के लिए आज 6 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनना चाह रहे युवा upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनडीए-एनए के लिए जहां 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे, वहीं सीडीएस के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों व योग्यता विस्तृत ब्योरा नीचे दिया गया है-
सीडीएस में भर्तियां
एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून पद : 100
इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला पद : 22
एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद पद : 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष) पद : 169
– शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।
– ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला) पद : 16
शैक्षणिक योग्यता
आईएमए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
नेवल एकेडमी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एनडीए
आर्मी – 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
नेवी – 42 (महिलाओं के लिए 12 पद समेत)
एयर फोर्स – कुल 120 पद , (फ्लाइंग में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 92 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 18 पद, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 10 पद,
एनए (10 प्लस टू कैडेट एंट्री स्कीम) – 25 (7 पद महिलाओं के लिए)