यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर में रूसी मिसाइलों का कहर टूटा है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं 28 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा एक शख्स के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई गई है। दिप्रोपेत्रोव्स्क के गवर्नर सेरहिये लेसाक ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर लिखा कि पांच मंजिला रिहायशी इमारत पर क्रूज मिसाइल से हमला किया गया जिससे इमारत में आग लग गई। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में यूक्रेन पर रूस के हमले में रक्तपात की यह ताजा घटना है।
जेलेंस्की ने शेयर की तस्वीर
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की ने लिखा कि और मिसाइलें दागी गईं। रूसी हत्यारे रिहाइशी इमारतों, शहरों और आम लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखे हुए हैं। देश के जमीनी सैनिकों के कमांडर ने मंगलवार सुबह कहा कि यूक्रेनी सेना बखमुत के बाहर आगे बढ़ रही हैं। ऑलेक्सांद्र सिरस्की ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि रूसी सेनाएं अपना प्रभाव खो रही हैं। स्थानीय गवर्नर ओलेह साइनिहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर ईरान निर्मित शहीद ड्रोन से हमला किया गया और आसपास के इलाकों पर गोले दागे गए। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में खारकीव के दक्षिणपूर्वी शहर शेव्चोन्कोव में दो नागरिक घायल हो गए।
गोदाम भी क्षतिग्रस्त
खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने मंगलवार को तड़के सूचना दी कि ड्रोन हमले में शहर के उत्तर पूर्व में स्थित एक गोदाम तथा एक व्यावसायी केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया। कीव सैन्य प्रशासन ने बताया कि राजधानी को मंगलवार को भी निशाना बनाया गया। लेकिन आने वाली मिसाइलों को हवाई सुरक्षा से नष्ट कर दिया गया और वहां किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि हवाई रक्षा से रात के दौरान 14 क्रूज मिसाइल में से 10 को मार गिराया गया। साथ ही रूसी सेना द्वारा छोड़े गए ईरान निर्मित चार शहीद ड्रोन में से एक को मार गिराया गया।
अभी ऐसे हैं हालात
इस बीच, यूक्रेन के सैनिकों के प्रमुख ने कहा कि देश की सेना दोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुत शहर के बाहर आगे बढ़ रही है। ऑलेक्सांद्र सिरस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूसी सेना किनारों पर मोर्चे गंवा रही है, जबकि यूक्रेनी सैनिक क्षेत्र में रक्षात्मक अभियान चला रहे हैं। हफ्तों से, यूक्रेन के अधिकारी बखमुत के पश्चिम में छोटी बढ़त की सूचना दे रहे हैं, जो पिछले महीने मॉस्को की सेना के नियंत्रण में आने से पहले युद्ध में तबाह हो गया था। जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि दोनेत्स्क के यूक्रेनी कब्जे वाले क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन सीमावर्ती कस्बों और गांवों में गोलाबारी बढ़ी, क्योंकि यूक्रेन के सैनिक आगे बढ़ रहे थे।