म्यूजिकल प्ले 'आनंद' ने मेरे दृष्टिकोण का किया विस्तार : अनीशा मधोक

म्यूजिकल प्ले 'आनंद' ने मेरे दृष्टिकोण का किया विस्तार : अनीशा मधोक

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म ‘बुली हाई’ में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस अनीशा मधोक अब म्यूजिकल प्ले ‘आनंद’ में नजर आएंगी। उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि इससे उन्हें कला के बारे में दृष्टिकोण का विस्तार करने में मदद मिली।

‘आनंद’ का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया है।

अनीशा झुमकी की भूमिका निभा रही हैं, जो एक युवा मोहक लड़की है और आनंद की तलाश में आध्यात्मिक ज्ञान का सामना करती है। कबीर बेदी इस नाटक के सूत्रधार हैं।

अनीशा ने कहा, ”पूरे अनुभव ने शांति, रचनात्मकता और ग्रहणशीलता के संयोजन के साथ कला के बारे में मेरे दृष्टिकोण का विस्तार करने में मदद की है। मुजफ्फर अली सर की आभा मुझे उनके प्रति विस्मय में रखती है।”

उन्होंने कहा, ”वह अपने नाम के कारण नहीं बल्कि सीमाओं से परे कला के प्रति समर्पण करने की अपनी क्षमता के कारण बेहतरीन कलाकार हैं। मेरे द्वारा कहे गए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं बहुत आभारी हूं।”

‘आनंद’ से उन्हें किस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद है, इस पर अनीशा ने कहा, ”मुझे लगता है कि भारत आगे बढ़ रहा है। मैंने साउथ कैलिफोर्निया के विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और सिंगिंग, डांस और एक्टिंग के साथ लाइव परफॉर्मेंस की अपनी सारी सीख वापस ला रही हूं। आइए अपने देश में कला के मानकों को ऊंचा बनाएं, खासकर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभाओं के संबंध में।”

नाटक में उनके सभी आउटफिट समा अली और मीरा अली द्वारा डिजाइन किए गए हैं।

कबीर बेदी के साथ काम करने पर, अनीशा ने कहा, “मैं उनसे पहली बार दिल्ली के जयपुर पोलो मैदान में अपने इतालवी दोस्तों के साथ मिली थी, जो उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह बहुत दयालु हैं और विश्व स्तर पर प्रशंसित हैं। बेदी के साथ इस प्रोडक्शन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।

म्यूजिकल प्ले ‘आनंद’ 26-27 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine