मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 15 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा और गोलियां बरामद हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात थाना शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत बरवाला रोड पर स्थित स्वाति अस्पताल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक से एक संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो बाइक को मोड़ कर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश नसरुदीन, थाना फतेहगंज पूर्वी, जिला बरेली को गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को उसके कब्जे से एक बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित है और 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। उस पर मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न थानो में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

–आईएएनएस

विमल कुमार/सीबीटी


Show More
Back to top button