मुजफ्फरनगर में उधार वापस लौटाने से इनकार करने पर चाकू गोदकर हत्या, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में उधार वापस लौटाने से इनकार करने पर चाकू गोदकर हत्या, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूपी के मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना इलाके के चितौड़ा गांव में एक व्यक्ति ने उधार के पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज हाेेकर आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

सीओ शकील अहमद ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अहमद अली नाम के शख्स ने अपने 28 वर्षीय मौसरे भाई मो. अली को चाकू से गोदकर घायल कर दिया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि जानसठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान चितौड़ा निवासी आसिफ, अली अहमद और सईद के रूप में हुई, जिन्हें पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया।

अहमद अली ने बताया कि उसने मृतक मोहम्मद अली को कुछ समय पहले 40 हजार उधार दिए थे। वह अपनी दी गई बतौर उधार रकम वापसी की मांग कर रहा था। लेकिन वह रकम वापसी करने से इनकार कर रहा था। दुर्व्यवहार करने पर उसने उस पर चाकू से वार कर दिया।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

E-Magazine