मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार विधानमंडल के मानसून सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का पहला अनुपूरक बजट होगा। मानसून सत्र की तारीख तो तय नही लेकिन जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त में हो सकता है। यह विधानमंडल का दूसरा सत्र होगा। योगी सरकार ने शीतकालीन सत्र में 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6,90,242.43 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। योगी सरकार की कोशिश लोकसभा चुनाव को संज्ञान में रखते हुए होगी। केंद्र में फिर एनडीए की हुकूमत बने ,इसे ध्यान में रखकर आयेगा बजट,ऐसा अनुमान है। भाजपा के पक्ष में माहौल के लिए योगी सरकार विकास कार्यों को गति देने की कोशिश में है। सड़क, एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डों और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं को सरकार तेजी से पूरा करने में जुटी है। परियोजनाये सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा सकती है। बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से संसाधनों का इंतजाम कर सकती है। वित्त विभाग की अनुपूरक बजट के लिए तैयारी शुरू है।सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। चालू वित्तीय वर्ष का बजट पेश करते हुए किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी। संकल्प पत्र के इस वादे को पूरा करने के लिए बजट में धनराशि आवंटित करने के बावजूद अमल नहीं हो सका है। अनुपूरक बजट के जरिये किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली देने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटा सकती है।जनवरी में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। समारोह के दृष्टिगत भव्य और नव्य अयोध्या का विकास भी सरकार की प्राथमिकता में हैं। रामनगरी के विकास पर सरकार का फोकस है। सितंबर में ग्रेटर नोएडा म इंटरनेशनल ट्रेड शो होना है जिसके लिए भी धनराशि की व्यवस्था होनी है।

E-Magazine