माधविन, सूरज प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

माधविन, सूरज प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

धारवाड़, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। धारवाड़ पुरुष विश्व टेनिस टूर में एकल के पहले दौर में बुधवार को कुछ लंबे मैच देखने को मिले, क्योंकि सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी 25,000 अमेरिकी डॉलर की प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

शीर्ष वरीय अमेरिका के निक चैपल ने कोरिया के वूबिन शिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया, जबकि दूसरे वरीय बोगदान बोब्रोव ने क्वालीफायर में अभिनव संजीव षणमुगम को 6-2, 6-4 से हराया।

फ्रांस के छठे वरीय फ्लोरेंट बाक्स, जिन्होंने अहमदाबाद में आईटीएफ 15के का आखिरी चरण तीन दिन पहले जीता था, 6-2, 2-0 (दूसरा सेट) से आगे थे, जब उनके प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड के स्टिजन पेल ने मुकाबला छोड़ दिया।

चौथी वरीयता प्राप्त रामकुमार रामनाथन ने क्वालीफायर फैसल कमर को 7-6 (3), 6-2 से हराने से पहले कड़ी चुनौती पेश की।

इस बीच, क्वालीफायर माधविन कामथ और सूरज प्रबोध ने अपने शुरुआती दौर के मैच जीतकर अपना सपना जारी रखा।

माधविन वाइल्ड कार्ड एंट्री मनीष गणेश पर 6-3, 6-4 से विजेता रहे। वहीं सूरज ने दिन के सबसे लंबे मैच में एक और वाइल्ड कार्डधारी राघव जयसिंघानी को दो घंटे और 20 मिनट में 6-4, 6-4 से हरा दिया।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine